एसडीओ ने जेई के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
कर्मचारी आचरण नियमावली उल्लंघन का दर्ज हुआ मुकदमा
महराजगंज (जौनपुर) विद्युत विभाग के एसडीओ ने जे के विरुद्ध दर्ज कराया कर्मचारी आचरण नियमावली उल्लंघन का मुकदमा।
उपखंड अधिकारी महराजगंज कौशल कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 29 जुलाई को शाम 6:00 बजे बिना पूर्व अनुमति या सूचना के अवर अभियंता सहोदर पुर/ महराजगंज विद्युत उपकेंद्र रंजीत कुमार द्वारा तेजीबाजार फीडर से तीन खंभे से दो लाइन का तार उतार कर पूरे हैदरपुर की बिजली हैदरपुर फीडर से जोड़ दी गई। दोनों ही फीडर सहोदर पुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित हैं।
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हैदरपुर बाजार में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई।बिना पूर्व अनुमति या सूचना के जेई रंजीत कुमार द्वारा कार्य करने से कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई।इनका उक्त कार्य कर्मचारी आचरण नियमावली का पूर्ण उल्लंघन है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी जेई के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।