संगम पोर्टल से युवाओं को मिलेगा रोजगार,कराना होगा पंजीयन
जौनपुर,संकल्प सवेरा।पढ़ाई के बाद रोजगार के लिए इधर- उधर भटक रहे युवाओं के लिए संगम पोर्टल सहायक साबित होगा। सेवायोजन विभाग को इसके लिए नोडल बनाया गया है। पोर्टल पर पंजीयन के लिए जिले के सभी सरकारी और निजी सरकारी कालेजों को अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल रोजगार संगम पर कराने को कहा गया है। इससे कालेज में पढ़ रहे छात्रों को नौकरी मिलने में आसानी होगी। सरकारी और निजी आइटीआइ पालीटेक्निक के छात्रों को भी इस पर पंजीकरण करना है। इसके लिए छात्रों को https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जाना है। संस्थानों के साथ ही छात्रों
को भी यहां रजिस्ट्रेशन करना है। महाविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी अपने कालेज अंतिम वर्ष के छात्रों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएंगे। इसके बाद छात्र अपना बायोडाटा रोजगार संगम पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 552 कालेजों में साढ़े तीन लाख से अधिक छात्र- छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। 25 पालीटेक्निक में सैकड़ों छात्र पढ़ रहे हैं। इसके अलावा 128 आइटीआइ तथा फार्मेसी के भी छात्र शामिल रहेंगे। एकीकृत पोर्टल अभ्यर्थियों के पर करियर मार्गदर्शन के लिए आनलाइन काउंसिलिंग एवं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है। पोर्टल पर पंजीकृत करियर संबंधी विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के माध्यम से अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग की सुविधा है। साथ ही विशेषज्ञों से सवालों के जवाब पाने की व्यवस्था के अंतर्गत अभ्यर्थियों की ओर से अपनी रुचि के करियर व कंपनियों में भर्ती प्रक्रिया के पहलुओं पर मार्गदर्शन व सलाह भी मिलेगी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज ने बताया कि सभी कालेजों से रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क किया जा रहा है। इससे छात्रों को रोजगार पाने में आसानी होगी और उनको सही मार्ग दर्शन मिलेगा।