शिव महापुराण कथा आयोजित
भक्तों को सदाचारी रहना चाहिए: संत श्री रविशंकर महाराज गुरु जी
उत्सव वाटिका कथा के सुबह हो रहा पार्थिव शिवलिंग पूजन
शाहगंज/जौनपुर। नगर के उत्सव वाटिका में चल रहे शिव महापुराण कथा में संत श्री रविशंकर जी महाराज ने भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि भक्तो सदाचारी रहना चाहिए जो भक्त सदाचारी, सरल, सहज, हो वही शिव महापुराण कथा सुनने का अधिकारी हैं इस कथा को सुनने कुछ नियम होने हैं जिसमे सुधता ,पवित्रता आदि शामिल हैं।परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज गुरु जी ने अपने प्रवचन में बताया की माता-पिता और गुरु जीवन की असली पूंजी हैं। चाहे कैसी भी विषम परिस्थिति हो माता – पिता और गुरु का चरण कभी नही छोड़ना चाहिए। माता-पिता और गुरु जीवन संवार देते हैं |
संत श्री रविशंकर जी महाराज ( गुरु जी) के मुखारविंद से कथा सुनने के लिये बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही हैं ।इस कथा में सफल बनाने पूरे नगर श्रोताओ के साथ ही मातृशक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही। हैं ।