जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने आज लॉक डाउन में गरीबों असहयोग के बीच भोजन वितरण किया। गत एक सप्ताह से अधिक समय से यह कार्यक्रम अनवरत जारी है।
पत्रकार संघ द्वारा नगर के नखास स्थित निर्बल असहाय गरीब लोगों को के घरों में जाकर पके पकाए भोजन को वितरित किया गया।
इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशी मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि जौनपुर पत्रकार संघ का यह गरीबों में भोजन वितरण का अभियान लगातार लाकडाउन तक चलता रहेगा।
इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी उपाध्यक्ष लोलारक नाथ दुबे वीरेंद्र सिंह भारतेंदु मिश्रा व पत्रकार ऋषि सिंह आदि लोग मौजूद थे।