रामनगर जौनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 बजे कोतवाली के बगल में बने सी सी कैमरे का कंट्रोल रूम जो लाउडस्पीकर से अटैच है स्पीकर के माध्यम से शाम लगभग 7:00 बजे नगर वासियों को अपना एक संदेश दिया। अध्यक्ष रुकसाना ने कहा कि कल से रमजान का मुबारक महीना शुरू हो रहा है जिसमें हम सब शासन द्वारा दी गई गाइड लाईन पर अमल करना है नमाज रोजा तरावीह, कलाम पाक ,की तिलावतें वगैरह अपने घरों में रहकर अपने परिवार के साथ सामाजिक व शारीरिक दूरी बनाकर रहना है मस्जिदों में सिर्फ चार या पांच लोग ही नमाज़ अदा करेंगे ताकि लाँकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो कोरोना जंग जीतते हुए अपना देश अपना परिवार बचाएं। तथा देश को कोरोना मुक्त बनाएं। इसी क्रम में एक बात और कहना चाहती हूं विगत कई सालों से हमारे आवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें नगर के हिंदू मुस्लिम सिख भाई सम्मिलित होते थे। विश्व में महामारी के कारण यह कार्यक्रम अपने आवास पर न करके इफ्तार का गिफ्ट पैक आप सब के आवास पर हमारे लोग पहुंचा रहे हैं ताकि यह परंपरा बनी रहे। इसी कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना अपने हाथों से अपने आवास पर गिफ्ट पैक करती हुई नजर आई उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि यह हमारे कस्बे के भाइयों के लिए रमजान का तोहफा है