छात्र की दुर्घटना से दर्दनाक मौत, समूचे क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
संकल्प सवेरा,सुइथाकला|थाना क्षेत्र अंतर्गत भेला गांव के होनहार छात्र दिव्यांश सिंह (देव) करीब (22 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है।यह घटना तब घटित हुई जब छात्र प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए सुल्तानपुर एनआईआई जा रहा था।ज्यों ही गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर पहुंचा तो अनियंत्रित बस( यूपी 70 एटी 91 75) ने मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों को रौंद दिया
।इस दर्दनाक हादसे से पूरा क्षेत्र दहल उठा और परिवार में कोहराम तथा मातम छा गया ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया रास्ते में ही उसकी भी मृत्यु हो गई।यह श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर का पूर्व छात्र था जो के एनआई से बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था।उसकी कार्यशैली, सदाचार, व्यवहार कुशल सीधा, सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव का हर कोई कायल था जिससे वह सभी लोगों का प्रिय बन गया था।उसका अकस्मात सभी लोगों को छोड़कर चले जाना हर किसी के लिए असहनीय घटना है तथा हर कोई सदमे में है ।
मौत की खबर सुनकर विधायक रमेश सिंह ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए इसे एक हृदय विदारक घटना बताया।उन्होंने कहा कि सुनकर बहुत बड़ा आघात लगा।दुख की इस महान घड़ी में परिवार के साथ खड़ा हूं। विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’ ने कहा कि इस घटना से मन अत्यंत व्यथित है पूरा विद्यालय परिवार शोक संतप्त है।शोकाकुल परिवार को ईश्वर दुख बर्दाश्त करने की शक्ति और छात्र की आत्मा को सद्गति दें।पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह ने कहा सुनकर मर्माहत हूं,परिजनों पर वज्रपात हुआ है। बहुत दुखी हूं,वह हमारा बहुत प्रिय छात्र था।विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।उसका इस दुनिया से जाना क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है।
धर्मेंद्र कुमार सिंह ‘पिंटू’ ( अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज) ने शोक संतप्त परिवार एवं आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।उसका हंसमुख स्वभाव और नम्रता ही उसकी सबसे बड़ी पहचान थी।इस क्षति की भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकत।उसकी कमी हमेशा खलेगी।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेशचंद्र तिवारी ‘गुरुजी’ व इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य विनोद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व कोटेदार संजय कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षकों ने आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।