संदिग्ध हाल में युवक की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने वाहन दुर्घटना बताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थानाध्यक्ष ने बाईक को कब्जे में लेकर एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया
रिपोर्ट देवेन्द्र यादव
जौनपुर.संकल्प सवेरा । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ से जंगीपुर जाने वाले सड़क पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। जिससे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया ।जबकि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार देवकली गांव का निवासी20 वर्षीय रोशन गौतम बाईक से किसी काम के लिए भकुरा मोङ बजार गया था और देर रात तक नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। हालांकि उसी दौरान मृतक का एक परिचित ने उसे घायल होने का हवाला देते हुए उसके शव को घर लेकर पहुंचा और परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।जबकि लोगों का कहना है कि वह मौके पर उसकी मौत हो चुकी थी। जिस पर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक की हालत देखते हुए पुलिस ने कहा कि सड़क दुर्घटना से उसकी मौत हुई है। क्योंकि बाइक के अगले हिस्से टूटे हुए हैं। और स्क्रेच भी है। जबकि मृतक के पिता समेत व भाई ने हत्या की आशंका जताई हुई कुछ लोगों पर आरोप लगाया। आसपास लोगों की माने तो बाईक गिरने से मौत हुई।बाईक की हालत देखते हुए लगता है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने मृतक के पिता रामानंद गौतम की तहरीर लेकर दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब मामला स्पष्ट हो जाएगा की मौत कैसे हुई ।
इस बारे में थानाध्यछ देवानंद रजक ने कहा कि किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है और वाहन की तलाश की जा रही है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।