शिराजे-ए-हिन्द सहयोग फाउंडेशन की हमारी टीम ने विकास खण्ड करंजाकला के ग्राम सभा कोहड़ा, बनवासी बस्ती में, प्रजापति बस्ती, सोनकर बस्ती ,एवम कजगाव सोनकर बस्ती, सहित कई अन्य स्थानों पर में आज तीसरे दिन 400 लंच पैकेट जरूरत मंद लोग को बितरण किया।
फाउंडेशन के संरक्षक डॉ मो.सलाउद्दीन ने बताया कि हमारी कोसिस है में हर उस ब्यक्ति के पास पहुच कर मदत करेंगे जो कोरोना जैसी माहमारी से लड़ने मजबूर है। किचन एवम विरतण की जिम्मेदारी में एमडी शिराज़, राज यादव सोनू यदुवंशी,संदीप सिंह, नितेश सिंह, अफ़ज़ल सिद्दीकी, शुभम सिंह लकी, सोनू यदुवंशी, अवनीश यादव, आतिफ लारी, शुभम यादव, अहसन सिद्दीकी, भैया लाल सरोज इम्तियाज सिद्दीकी सुनील गोंड, जितेंद्र गोंड, सोनू गोंड महबूब खान, सौरभ सिंह, सचिन यादव, मयंक गुप्ता, गौरव, सागर सिंह, सौरभ ‘सोनू’ , इमरान मंसूरी, मो कलीम, मोईनुद्दीन, मो. राशिद पवन यादव, सहित तमाम लोग ने अपना सहयोग दिया।
सदस्य शिराजे-ए-हिन्द सहयोग
फॉउंडेशन जनपद जौनपुर