मोहल्ले वाशियो ने नशेड़ियों के आतंक से छुटकारा के लिए SP को दिया ज्ञापन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला परमानतपुर (उमरपुर) में विगत कुछ वर्षों से नशे का कारोबार हो रहा है। कुछ अराजक तत्वों द्वारा मोहल्ले में गांजा, अवैध शराब, चरस, अफीम समेत कई नशीले पदार्थों का सेवन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर उसकी बिक्री भी की जा रही है। इतना ही नहीं पूरे जनपद में इनका एक नेटवर्क चल रहा है। स्थानीय लोग नशेड़ियों से परेशान हो चुके हैं। लोगों द्वारा स्थानीय थाने पर कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में धुत अराजक तत्व मोहल्ले की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और तंज भी कसते हैं। इसके साथ ही मोहल्ले में आने वाले लोगों के साथ-साथ राहगीरों का मोबाइल भी छीनकर फरार हो जाते हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि रामू सोनकर, मिठाई लाल सोनकर, रामचंदर जायसवाल, कामेलाल सोनकर, विक्की सोनकर, अंकित सोनकर, सचिन सोनकर उर्फ नाटे, झुलई सोनकर, निहाल सोनकर, अमन सोनकर, छोटू सोनकर, गनेश सोनकर, सनी सोनकर, विजय लुंगी आदि इस व्यापार में लिप्त हैं।
मोहल्ले वाशियो ने उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि मोहल्ले में पनप रहे इस नशे के कारोबार पर लगाम लग सके।