कीर्ति कुंज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,नेकलेस पर दर्ज हॉलमार्क निकला फर्जी

जौनपुर,संकल्प सवेरा। कोतवाली पुलिस ने नगर की प्रसिद्ध कीर्ति कुंज पता नखास तिराहा के खिलाफ एचयूआई डी का फर्जी नंबर डालकर हार बेचने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनमऊ कलीचाबाद निवासी हिमांशु मिश्रा पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र प्रताप मिश्रा ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी 2025 को कीर्ति कुंज से नेकलेस हार 464839 रुपए में खरीदा था।

जिसकी कीमत दुकानदार को इस समय कर दी गई थी। हिमांशु मिश्रा द्वारा खरीदे गए हर को बी एस आई द्वारा मानक एच यू आई डी संख्या को जब चेक किया गया तो हार पर अंकित नहीं था। इस बात को जब कोठी संचालक से कहा गया तो उन्होंने कहा कि रुकिए हम अभी लाते हैं अंदर जाकर उसे अंकित करके आ गए।
जो कि उसे पर अंकित संख्या 918 वी सी जे है। जानकारी के अभाव में हिमांशु मिश्रा वहां से चले गए और बाद में बी आई एस केयर पर चेक किया गया तो वह हार की जगह बाली का नंबर प्रदर्शित कर रहा। इस बात की शिकायत करने ग्राहक जब वहां पहुंचा दुकानदार व सेल्समैन द्वारा उन्हें तरह-तरह की धमकी दी जाने लगी।
पुलिस ने उनके तहरीर के आधार पर कीर्ति कुंज मलिक तथा सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी का मामला दर्ज किया है। इस मामले की विवेचना नागेश्वर प्रसाद शुक्ल द्वारा की जा रही है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कीर्ति कुंज पर ऐसी घटनायें घट चुकी है जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।