समाधान दिवस पर कुल 22 प्रार्थना पत्र आए
संकल्प सवेरा जौनपुर खुटहन थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में पहुँचे अतिरिक्त एसडीएम प्रथम श्रीमाज अख्तर की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। कुल 22 मामला आए थे। जिसमे 14 राजस्व से और 8 पुलिस विभाग से जुड़े प्रार्थना पत्र था। 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। वही अतिरिक्त सीओ गौरव शर्मा भी रहे। वही थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया की शेष बचे मामलो में अलग- अलग टीम गठित कर मौकेपर पर भेज गया हैं। संबधित लेखपाल मौजूद रहे।












