मदरसा चश्मये हयात मे छात्र-छात्राओं को लगाया गया टीका
जौनपुर,संकल्प सवेरा । जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात रेहटी में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र – छात्राओं को टीका लगाया गया प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने आए हुए छात्र-छात्राओं को करोना वायरस से बचाव की जानकारी दी मौके पर मानसी राय एनम ,कमला सिंह आशा , सफाई कर्मी उमाशंकर यादव , शिक्षक हयातुल्लाह, दिलशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद,आदि लोग मौजूद रहे।