तिरुपति, संकल्प सवेरा। तिरुपति बाला जी के मंदिर को एक मुस्लिम भक्त ने एक करोड़ रुपये का दान दिया है। अब्दुल गनी और नुबीना बानो ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को चेक भेंट करते हुए मंदिर के कार्यों में सहयोग करने की बात कही है।
दान में नवनिर्मित पद्मावती रेस्ट हाउस के लिए 87 लाख रुपये के फर्नीचर और बर्तन और एसवी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट शामिल है। मुस्लिम भक्त द्वारा तिरुपति मंदिर को इतनी बड़ी राशि दान में देने को लेकर वह अब इंटरनेट मीडिया में चर्चा में है।
मंदिर से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इन फर्नीचर और बर्तनों की पेशकश का उपयोग मंदिर में वीआईपी गेस्ट हाउस के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नकद दान का उपयोग टीटीडी द्वारा संचालित श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसाद ट्रस्ट के लिए किया जाएगा। यह तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त भोजन देने के काम आएगा।
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब एक व्यवसायी अब्दुल गनी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में बालाजी मंदिर के नाम से मशहूर इस मंदिर को दान दिया है। इसके पहले 2020 में भी उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मंदिर परिसर में कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए एक बहुआयामी ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेयर दान किया था, ताकि मंदिर परिसर को कोरोना के खतरे से सुरक्षित रखा जा सके। अब्दुल गनी और नुबीना बानो ने इससे पहले सब्जियों को लाने के लिए मंदिर को 35 लाख रुपये का रेफ्रिजरेटर ट्रक दान में दिया था।