दुकान पर हुई कहासुनी तब्दील हुई मारपीट में, एक का सर फूटा
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा, (जौनपुर), गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरमनिहा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक दुकान पर किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में दो समुदायों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले गए घटना में एक व्यक्ति का सिर फूट गया और कई लोग घायल भी हुए।
गोविंदपुरमनिहा गांव में स्थित एक किराने की दुकान पर एक लड़का कोई सामान लेने गया था जहां किसी बात को लेकर दूसरे समुदाय के कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते इस कहासुनी में दोनों पक्षों से बड़े भी शामिल हो गए और जमकर लाठी-डंडे चल गये।
घटना में नाटे नाम के एक व्यक्ति का सिर फूट गया और कुछ अन्य लोग भी घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और घायल को मेडिकल हेतु भिजवाया।












