तालाब में डूबने से किशोर की मौत
मुंगरा बादशाहपुर, संकल्प सवेरा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैरोपूर गांव में स्थित तालाब में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
बताते हैं कि प्रतापगढ़ जिले के बोर्रा सुल्तानपुर गांव निवासी धर्मराज पटेल बुधवार को अपने ससुराल राम सुमेर पटेल के यहां बारात में शामिल होने सपरिवार आए थे। सुबह यानी गुरुवार को बारात विदाई के पश्चात करीब एक बजे गांव में ही कृपाशंकर पटेल के बने तालाब को देखने अपने बच्चे और कुछ साथी के साथ चले गए । वहा पहुंचने पर उनका 12 वर्षीय पुत्र शिव शंकर पटेल स्नान करने का जिद करते हुए तालाब में कूद गया अधिक पानी के चलते वह डूबने लगा और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा।
जब तक वहा मौजूद उसके पिता और उनके साथ गए लोग बचाते तब तक उसकी डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के जरिए मृतक शिव शंकर को तालाब से बाहर निकलवाने के बाद आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। मौत की जानकारी होते ही परिवार समेत किशोर के ननिहाल में कोहराम मच गया।