पुलिस अधीक्षक ने किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
मडियाहू,संकल्प सवेरा (जौनपुर) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी पुलिस द्वारा संवेदनशील बूथों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथो का निरीक्षण कर मातहतो को सुरक्षा में कोई कोताही न बरतने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी कमी हो उसकी जानकारी उन्हें अवश्य दें। किसी भी प्रकार की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस सक्रिय दिख रही है ।चुनाव व आचार संहिता में बाधक बनने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह ने बताया कि संवेदनशील बूथों को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है ,
पिछले चुनाव में कहां-कहां क्या-क्या घटनाएं हुई इसका ध्यान रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मोकलपुर, रजमलपुर, पाली आदि संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर उसका हाल जाना गया। उन्होंने बताया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।