संचारी रोग अभियान: पशु चिकित्साधिकारी ने किया जागरूक
खेतासराय,संकल्प सवेरा(जौनपुर)संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को पशु चिकित्साधिकारी सोंधी डॉ. विपिन सोनकर की अध्यक्षता में कस्बा स्थित डोभी वार्ड में पशुपालकों को जागरूक किया गया। इस दौरान पशुपालको को बांधने वाले स्थल को साफ-सुथरा बनाएं रखने के साथ-साथ गर्मी में एहतियात बरतने की सलाह दी गई। अभियान को सफल बनाने के लिए
पशुचिकित्साधिकारी सोंधी डॉ. विपिन सोनकर ने पशु-पालकों, सूकर पालकों संवेदीकरण करते हुए बताया कि पशु के बाड़े की नियमित साफ-सफाई, पशुओं को छुट्टा न छोड़ने की अपील किया। इसके साथ-ही-साथ गंदा पानी के आस-पास चूना छिड़काव करने की सलाह दिया।
सूकर पालकों से कहा कि मल-मूत्र मनुष्यों में संक्रामक रोग फैलने का भय होता है। इसके लिए उसके मल-मूत्र को अच्छी तरह से सफाई करें। उनके मल-मूत्र को किसी गड्ढे में डालकर नष्ट कर दें जिससे कोई संक्रामक रोग न फैले।