आज छोटे लोहिया कहे जाने बाले जनेश्वर मिश्र जी का जन्म शताब्दी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मना कर गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने उनके जीवन बहुत ही सुनहरा है वे अपने जीवन भर सदा कमजोर गरीब की लडाई लडते थे वाले समाजवाद को पूरे देश मे लाना चाहते थे वे एक बार जौनपुर मे मछलीशहर मे दो किसान ललंन बिन्द और सुरेन्द्र मौर्या की हत्या हो गयीं थी वहां वो आये और उनके घर गये और जानकारी लीया उन्होंने बहुत दुखी मन से कहा आज सरकार को क्या हो गया किसान मारा जा रहे है और सरकार चुप है उन्होंने कहा किसान गाय के समान है जो अपना सारा दूध देकर अपने बच्चे के लिए थोड़ा बचाती है वैसे किसान अनाज पैदा करता तो है अपने लिए थोड़ा बचाता है बाकी सब दे देता ऐसे सोच के थे मिश्र जी उन्होंने समाजवादी पार्टी को बहुत ही मजबूती प्रदान किया है नेताजी उनकी किसी भी बात को कभी नहीं टालते थे नेताजी उनके हर बात को बहुत ही गम्भीर तरीका से पालन करते थे आज भी वे हमारे बीच भले ही नहीं लेकिन उनके सिध्दांत के रास्ते पर समाजवादी पार्टी काम कर रही है वहीं शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा कि मिश्र जी का जीवन बहुत ही सादगी था वे इतने बड़े नेता थे लेकिन वे इतने बार केन्द्रीय मत्री थे कितने बार सासंद थे बहुत बहुत बडे पद पे थे लेकिन न उनके पास कोई मकान था न बैंक बैलेंस था वे हमेशा दलित पिछले गरीब किसान की लडाई सडक से सदन तक लडते थे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी जब पहली बार लोकसभा चुनाव उन्होंने लडाया था नेताजी वे चुनाव नहीं लडाना चाहते थे लेकिन मिश्र जी नाम नेताजी बात की कहा की ये जनता के बीच मे जाकर चुनाव है आप उसको अपने को साबित करने का अवसर देना होगा तब जाकर नेताजी माने और उस चुनाव मे अखिलेश यादव जीत कर पहली बार सपा सासंद बने उनकी सोच बहुत ही दूरदर्शी थी वे जो बातें आज हमलोगों पढने और समझने की जरूरत है आज हमलोगों को उनके बताए रास्ते पर चल कर ही देश मे समाजवाद आ सकता है बैठक मे मुख्य रूप से जगदीश नरायण राय डॉ के पी यादव श्याम बहादुर पाल जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी अनवारुल हक प्रभाकर मौर्या राजेश यादव अलमाश सभासद साजिद अली शकील मन्सूरी इरादा मन्सूरी प्रिशू यादव हैदर राजा मनोज मौर्या सन्चालन जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया