मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर के जंघई रोड पर स्थित एक स्कूल में बोर्ड फीस जमा करने आए एक छात्र की बुद्धवार को रेंजर साइकिल चोरी हो गयी । बताते है कि क्षेत्र के होलपुर गाँव निवासी अच्छेलाल नगर के जंघई रोड स्थित एक स्कूल का छात्र है । वह बुद्धवार को दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे स्कूल के निकट अपने रेंजर साइकिल खड़ी कर स्कूल में बोर्ड फीस जमा करने चला गया उसी समय जोरदार बारिश होने लगी जिससे अच्छेलाल स्कूल के अन्दर ही फस गया इधर मौके का फायदा उठाकर साइकिल चोर अच्छेलाल की साइकिल चोरी कर लिया । बारिश बन्द होने पर जब अच्छेलाल स्कूल के बाहर निकला तो उसकी साइकिल गायब थी ।