डेढ़ करोड़ की लागत से बने 11 मार्गो का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण।
* मुंगरा नगर पालिका विकास की दौड़ में होगा सर्वोपरि – चेयरमैन कपिल मुनि
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य ने नगर के विभिन्न मुहल्लों में डेढ़ करोड़ की लागत से बने 11 मार्गों का लोकार्पण सोमवार को किया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका अंर्तगत गायत्री मंदिर के समीप 3 मार्ग, धौरहरा में 1 मार्ग, हैपी माडल के समीप 2 मार्ग, जौनपुर जंघई संपर्क मार्ग में 1 मार्ग, सहबगंज के सिनेमा गली में 1 मार्ग, सिपाह में 2 मार्ग , कैथौली में 1 मार्ग, का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ऊमर वैश्य द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि ने कहा कि मैंने चुनाव के दौरान जो वादा नगर वासियों से किया था उसी कड़ी में नए साल के पहले दिन 11 मार्गो का लोकार्पण कर जनता को सौप रहा हूं। आपके स्नेह और प्यार का नतीजा रहा कि इतने बड़े कार्य को चंद माह में ही पूरा कर पाया। आने वाले कुछ ही महीनों में नए जुड़े क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में एलईडी लाइट से क्षेत्र जगमगाने लगेगा। उस समय नगरवासियों को आने जाने में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। वह दिन दूर नही कि जब आपका नगर विकास की दिशा में सबसे ऊपर दिखाई देगा। ये सड़के जो आज बनी है इनमे कुछ सड़के काली सड़क मार्ग भी है। रहा सवाल बिजली के तारो का तो वह बिजली विभाग द्वारा लगवाया जा रहा है। लेकिन जहां विभाग नही तार लगवा पाएगा वहा आपकी नगर पालिका तार लगवाएगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, जलकल अभियंता शिवानद वास्को , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, राजेश गुप्त, बाबा गुप्त, बिजेंद्र जायसवाल, योगेंद्र , कामता प्रसाद, संतोष मिश्र, सभासद सूर्यलाल जायसवाल, गणेश गुप्त , राजन सिंह, शेखर पांडेय, प्रो 0 आर पी सिंह, राजबाला सिंह, राम अक्षयबर पांडेय, विजय पांडे, राजीव केशरी, राजीव गुप्त आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।