वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक से की जा रही है पैसे की मांग
शिक्षक ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की लगाई गुहार
सुरेरी,संकल्प सवेरा क्षेत्र के अड़ियार गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर तीन युवकों पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसा मांगने का आरोप लगाया शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई |
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी राजेश मिश्र क्षेत्र के अड़ियार गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं प्रधानाचार्य की माने तो शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:15 बजे तीन युवक अड़ियार पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर पहुँचे उस समय प्रधानाध्यापक कक्षा सात की कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे | तभी उक्त युवकों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर वीडियो बनाना चालू कर दिये | और शिक्षक के विरोध करने पर जबरदस्ती उन्हें शौचालय व हैंडपंप के पास खड़ा कराकर वीडियो बनाएं, पिड़ित का आरोप है
कि युवकों द्वारा वीडियो बनाने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है, प्रधानाचार्य द्वारा पैसा न होने की बात पर उक्त युवकों में से एक युवक ने अपना नाम आशीष यादव बताते हुए अपना मोबाइल नंबर देकर पैसे की व्यवस्था करने के बाद पुन: फोन करने की हिदायत देकर विद्यालय से चले गये | युवको के विद्यालय से जाने के बाद,परेशान प्रधानाचार्य
ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मामले में मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई | इस संबंध में सुरेरी थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया शिकायत मिली है मामले की जांच की जाएगी |