जौनपुर के लाल ने चांदनी चौक में मचाया धमाल
संकल्प सवेरा,जौनपुर पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक आशीष पाठक अमृत ने अपने गीत भजन के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया यह कार्यक्रम शिव पार्वती मंदिर चांदनी चौक में हुआ जिसमें पूर्वांचल के प्रसिद्ध भजन गायक आशीष पाठक अमृत के एक से बढ़कर एक गीतों ने सबका मन मोह लिया हैl इस अवसर पर मंदिर के महंत विनय मिश्रा जी ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया श्री पाठक के गीत खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए।मेरे राम की नगरिया।
खाटू वाले श्याम मेरा एक घर बनवा दो। जब गाया तो वहां की जनता झूमती नजर आई इस आयोजन से जनपद जौनपुर में हर्ष का माहौल व्याप्त हैl इस मौके पर रजनी श्रीवास्तव शीला सिंह लक्ष्मी यादव सूर्यकांत सिंह रमेश घोषाल शंकर सक्सेना शशि पांडे एवं चांदनी चौक की श्रद्धालु जनता भरपूर भीड़ के साथ मौजूद रहीl