जौनपुर अज्ञात बदमाशों ने पिता व उसके दो पुत्रों की हत्या, पुलिस की 8 टीमें लगी
संकल्प सवेरा,जौनपुर : पुरानी रंजिश को लेकर अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों को मौत की घाट उतार दिया। मामले की जानकारी होते पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बदमाश हत्या के करने के बाद दुकान में लगे डी बी आर को निकाल ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
बता दे कि लाइन बजे थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास के पास लालजी वेल्डिंग एक प्रतिष्ठान है जहाँ पर प्रतिष्ठा के मालिक गुड्डू कुमार व उनके पिता लाल जी व भाई यादवेंद्र की सुबह -सुबह किसी अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या करने की सूचना मृतक के बहनोई के द्वारा पुलिस को दी गई। तीनो मृतक के ऊपर किसी भारी चीज से वार किया गया। जिसके वजह से तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी इलाकों को सील कर दिया है। हमलावरो को पड़कने के लिए एसपी ने 8 टीमों का गठन किया हैं। पुलिस को जांच के दौरान मौके पर 4 मोबाईल फोन दिखे हैं। दुकान के अंदर लगा डीवीआर लगा हैं उसे चाभी से खोलकर निकाला गया हैं। जिससे लगता हैं कि किसी जानकार व्यक्ति के द्वारा जो पुरे परिवार से रंजिश रखी जा रही थी। उसके द्वारा तीनों की हत्या किया गया है।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ का कहना है कि आज सुबह-सुबह मृतक के बहनोई के द्वारा सूचना दी गई की गुड्डू कुमार व उनके पिता लाल जी व भाई यादवेंद्र मृतक अवस्था में दुकान के अंदर पड़े हुए हैं। मामले की जानकारी होते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए आज 8 टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही अज्ञात हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि इनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। जांच पड़ताल के दौरान मौके पर कोई धार-धार हथियार बरामद नहीं हुआ है इससे लगता है कि किसी भारी चीज से इनकी हत्या की गई है। जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।