ईशा हॉस्पिटल आपसी प्रेम व सौहार्द का पैगाम देता है रोजा इफ्तार
संकल्प सवेरा,जौनपुर। नगर के ईशा हॉस्पिटल में रविवार को रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया। 22 वाॅ रोज़ा इफ्तार में हिंदू मुस्लिम एकता की झलक साफ़ दिखाई पड़ीं। रोजेदारों ने नमाज़ अदा कराकर देश में अमन चैन, आपसी सौहार्द खुशहाली व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी।
डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने कहां कि रोज़ा इफ्तार आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है साथ ही सबके सुख-दुख में साथ चलने की प्रेरणा देता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई सभी धर्मों के लोगों को जाति- धर्म व मजहब से ऊपर उठकर आपसी सौहार्द के साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए। इस दौरान ईशा हॉस्पिटल के प्रबंधक निर्मल श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह मोहम्मन आमिर, समेत 83 रोजेदार शामिल रहे।