हिंदू सदैव आगे रहता है और रहेगा :प्रवीण भाई तोगड़िया
जौनपुर संकल्प सवेरा । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का आगमन जनपद में सिंह बैंक्वेट हाल जौनपुर द्वारा जिन हिंदू रक्षा निधि जौनपुर नगर में राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने हिंदू रक्षा निधि के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में डॉक्टर तोगड़िया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू सदैव आगे रहता है और रहेगा चाहे वह धर्म संस्कृति की बात हो
अथवा क्या की बात हो या रोजगार व्यापार की बात हो भारत माता का ब्रांड है हिंदू हिंदू हिंदुत्व की रक्षा हिंदुत्व की सुरक्षा का वीणा हमने विगत 55 वर्षों से उठाया है जिसमें सदैव श्रद्धेय सिंघल जी के साथ मिलकर हिंदुत्व हित की बात की और कर रहा हूं और ऐसी बात करता रहूंगा चाहे संस्कार धर्म की हम हमेशा हिंदुओं के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेंगे
रामराज की परिकल्पना जो मानस पटल पर है वह तभी पूर्ण माना जाएगा जब सस्ती शिक्षा होगी खाद्यान्न सस्ते होंगे हर हिंदू के पास अपना घर व रोजगार होगा आगे तोगड़िया जी ने कहा कि अभी तो सिर्फ श्री राम मंदिर अयोध्या का निस्तारण होकर निर्माण कार्य हो रहा है हमें तो काफी वह मथुरा के साथ-साथ भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में हर मंदिरों को मुक्त करा कर उनका पुनर्निर्माण कराना ही मेरा लक्ष्य है
जिससे स्पष्ट हिंदू समृद्ध हिंदू सुरक्षित हिंदू सम्मान युक्त हिंदू हो जिससे हम गर्व से कह सकें हिंदू ही आगे सभा का संचालन तरुण कुमार शुक्ल महामंत्री काशी प्रांत ने किया और कार्यक्रम में विशेष रुप से केंद्रीय मंत्री धनंजय जी ईश्वरी प्रसाद जी गोपाल श्रीवास्तव व प्रांत विभाग व जिला जौनपुर के
समस्त पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी राकेश श्रीवास्तव चंद्रप्रकाश शांडिल्य विवेक गुप्ता अवधेश बरनवाल विवेक ब्राह्मण विनय कुमार अरविंद मिश्र संजय दुबे नरेंद्र सिंह राहुल सिंह आशीष सिंह
कुंवर दुबे पवन राय मनसिज पांडे समिक पांडे योगेश शुक्ला हर्षित गुप्ता सुधांशु कुमार आदि लोग उपस्थित रहे