दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ संक्रमण का पहला मामला सामने आया

First case of 'Omicron' infection reported in Delhi

नयी दिल्ली,संकल्प सवेरा। पांच दिसंबर (भाषा) तंजानिया से दिल्ली आया 37 वर्षीय एक पुरुष ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है और यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से जुड़ा पहला मामला है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मरीज का इस समय लोक नायक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसे बीमारी के मामूली लक्षण हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में 12 नमूने भेजे गए थे। एक नमूने में ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण मिला है। मरीज भारतीय है और वह कुछ दिन पहले तंजानिया से लौटा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मरीज ने पिछले कुछ दिन में किन स्थानों की यात्रा की है, इसका पता लगाया जा रहा है और उसके संपर्क में आए लोगों से संबंधित जानकारी भी एकत्र की जा रही है।’’

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

  • Trending
  • Comments
  • Latest