पूविवि : रिजल्ट आया नहीं, अगली परीक्षा की तिथि घोषित
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ है। इसी बीच अगले सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दी है। दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मार्च तक लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फरवरी में खत्म हो गया था। करीब एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका है। इसमें तमाम ऐसे छात्र हैं जिनको बैक पेपर या श्रेणी सुधार की परीक्षा भी देनी होगी। छात्र रिजल्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। स्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की इस साल अंतिम परीक्षा होगी। कुछ छात्र ऐसे हैं जिनको कई पेपर में बैक परीक्षा देनी है।
23 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन
पूविवि से संबद्ध आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर एवं प्रयागराज के महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्नातक द्वितीय वर्ष भूतपूर्व, व्यक्तिगत व एकल विषय, स्नातक तृतीय वर्ष संस्थागत, भूतपूर्व, व्यक्तिगत व एकल विषय एवं केवल पर्यावरण, राष्ट्र गौरव तथा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष संथागत, व्यक्तिगत व भूतपूर्व छात्रों के परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने एवं सत्यापन की तिथि 18 से 23 मार्च और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 19 से 24 मार्च तय की गई है।
रिजल्ट प्राथमिकता के आधार पर घोषित किया जा रहा है। कुछ विषयों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, एक सप्ताह के अंदर सारे रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। -अजीत प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक पूविवि