मछलीशहर । तहसील क्षेत्र के सरायबीकाा बाजार में कबाड़ी की दुकान में चल रहे पंखे को हटाने के दौरान करेंट की चपेट में आये बालक की मौत हो गई।
मुस्तफाबाद बाजार निवासी विनय कुमार गुप्ता की कबाड़ी की दुकान है। बुधवार दोपहर दुकान के अंदर उसका आठ वर्षीय पुत्र रूद्र प्रताप गुप्ता चल रहे फर्राटा पँखे को एक जगह से दूसरे जगह पर रखने लगा। इसी दौरान पंखे में उतरे करेंट में चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन जल्दबाजी में प्राइवेट वाहन से बालक को मछलीशहर सीएचसी लेकर आये। जहाँ चिकित्सक ने बालक को देखते मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बालक का दाह संस्कार कर दिया।