बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों छात्र-छात्राएं को किया सम्मानित
संकल्प सवेरा,गोंडा। जिले से है जहां शुक्रवार को परसपुर ब्लॉक के महाकवि तुलसीदास स्मारक महा विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर बिहार में 35 लाख पफर्जी पाये गये तो देश में फर्जी वोटरों की संख्या करोडों में होगी। ये वोटर बाग्लादेश व पाकिस्तान से जुडे हैं। उन्होंने हजारों की संख्या मेधावियों छात्र-छात्राएं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एनसीईआरटी सिलेबस पर बोले-इतिहास में बप्पा रावल राणा सांगा जैसे तमाम लोगों के इतिहास को खत्म किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को डकैत कहा गया। बृजभूषण शरण सिंह ने छांगुर बाबा को भाई बोला।
उन्होंने छांगुर पर टिप्पणी करते हुए कहाए मुझे नहीं पता था वो इतना महान व्यक्ति है। अब जांच हो रही है। हम तो उस एरिया से सांसद भी रह चुके हैं। तब भी हमने छांगर को नहीं सना। अब कही छूआछत नहीं है. कोई राष्ट्रपति के यहां भोजन करने से कोई इंकार नहीं करेगा। रिपोर्ट हरिनारायण शुक्ल ब्यूरोचीपफ दैनिक भास्कर गोडा।













