गौराबादशाहपुर जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरा कस्बे में पुलिस चौकी के पीछे नहर लिंक रोड पर बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे उसके सर में गंभीर चोट जाएं गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया।
विकास पाल 17 पुत्र अशोक पाल निवासी कबिरुद्दीनपुर बाइक से बारी जा रहा था। पुलिस चौकी रोड पर ही कीचड़ व गड्ढों के वजह से अनियंत्रित होकर गिर गया। घटना में उसका सर व होठ फट गया और मौके पर बेहोश हो गया । एम्बुलेंस से उसे सी एच सी चोरसन्ड भिजवाया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।