अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ आर पी सिंह ने बांटा कम्बल
संकल्प सवेरा, जौनपुर। डॉ आर पी सिंह अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश दर्जा प्राप्त (राज्य मंत्री) के निज आवास ग्राम जमौली ऊंच गांव शाहगंज जौनपुर में कमल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता कर रहे मारकंडेय सिंह रिटायर्ड आईएएस ग्राम सभा के सम्मानित मार्कंडेय पांडे एवं अशोक उपाध्याय फूलचंद पांडे जी डॉ राकेश सिंह Surgeon मां तारा हॉस्पिटल जौनपुर उपस्थित रहे।
जिसमें असहाय व निराश्रित 500लोगों को कंबल का वितरण किया गया और अंत में मंत्री ने सबको धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और साथ-साथ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सबका अभिवादन करते हुए सबको धन्यवाद दिया !