संकल्प सवेरा,जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व०रविंद्र नाथ यादव (राजसाहब)के मृत्यु के उपरांत समाजवादी पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि शोकसभा का आयोजन किया गया सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा राज साहब का जाना समाजवादी पार्टी के अपूर्व छती हुई है उनका संघर्ष हमेशा यादगार रहेगा वे सदा समाजवादी पार्टी को मजबूत करने मे हमेशा लगे रहते थे
उनके कार्यकाल के सभी आन्दोलन ऐतिहासिक रहा वे कार्यकर्ताओं के सम्मान में हमेशा खड़े रहते थे वह नेता जी के बहुत गरीबी थें उनके कार्यकाल में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी ने जौनपुर का विधान परिषद का चुनाव जीतने का काम किया था वे संगठन के प्रति बहुत सचेत रहते थे हर छोटे बड़े कार्यकर्ताओं की बात सुनते थे और उनके निवारण भी करते थे
कार्यकर्ता सदा ही उनका सम्मान करता था आज उनका जाना समाजवादी पार्टी व जनपद के कार्यकर्ताओं में मायूसी है उनकी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके संघर्षों को हम लोग और आगे बढ़ाएं आखरी समय में मेरी जब मुलाकात हुई थी तो उनकी यही सोच थी
कैसे 2022 में समाजवादी सरकार बने और सरकार बनाने के लिए वे तमाम सलाह भी दिया करते थे आज इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके परिवार को सहनशक्ति ईश्वर दें 2022 में समाजवादी सरकार बना कर उनको समाजवादी कार्यकर्ता सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें
श्रद्धांजलि सभा मुख्य रूप से, विधायक शैलेंद्र यादव ललई,जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक ललंन प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव,श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, पप्पू रघुवंशी प्रदेश सचिव दीपक गोस्वामी, राजेश यादव,
निजामुद्दीन अंसारी, साजिश अलीम,मालती निषाद, कमालुद्दीन अंसारी, राजा समाजवादी, डां आशा राम यादव आरिफ हबीब धर्मेंद्र सोनकर अनिल यादव आसिफ शाह,संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया