संकल्प सवेरा जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार और संगठन महामंत्री सुनील बंसल के योजना अनुसार स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा के पदाधिकारी मंत्री, विधायक एवं समाजसेवी ने लिया गोद
इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सीएससी सोंधी, पीएससी मेंहरावा, पीएससी खेतासराय और जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह ने बदलापुर सीएससी को गोद लिया, जिला चिकित्सालय को डॉक्टर के पी सिंह पूर्व सांसद जौनपुर, सीएचसी सुजानगंज को सीमा द्विवेदी, जिला महिला चिकित्सालय को जेसीआई प्रमुख गौरव सेठ, रसूलाबाद पीएचसी को उषा मौर्य, जिला क्षय रोग चिकित्सालय को के के मिश्रा रोटरी क्लब के सदस्य,
लीलावती महिला चिकित्सालय को संदीप पांडे प्रशस्य जेम्स प्रमुख, कटघरा पीएचसी को रविन्द्र सिंह दादा जिला मंत्री भाजपा, पीएचसी मतापुर को श्रीमती किरण श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भाजपा, आदमपुर पीएचसी को अजीत सिंह मंडल महामंत्री भाजपा, करंजाकला सीएचसी को अमित गुप्ता राजा राम एण्ड सन्स जौनपुर,
पीएचसी हिंदी बघेला को शिव प्रकाश सिंह मुन्ना, पीएचसी नरौली को सुनील यादव, पीएचसी समरपुर और रामपुर जमीन हिसामपुर को श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य, मदरहा पीएचसी को बेचन सिंह, बीबीगंज पीएचसी को अजीत प्रजापति, सोंगर पीएचसी को अजय सिंह,
ताखा पश्चिम पीएचसी को विजय सिंह विद्यार्थी, महिला चिकित्सालय शाहगंज को चिंताहरण शर्मा, सुइथाकला पीएचसी को सूबेदार सिंह जिला पंचायत सदस्य, अर्शिया पीएचसी और महराजगंज सीएचसी को रमेश चंद्र मिश्रा विधायक बदलापुर, भेसौली पीएचसी को पवन पाल, समोधपुर पीएचसी को अनीता रावत,
खुटहन सीएचसी को नीलम रमेश सिंह ब्लाक प्रमुख, पट्टीनरेंद्रपुर पीएचसी को बृजेश यादव समाजसेवी, जमुनिया पीएचसी को दिव्यांशु सिंह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, गभीरन पीएचसी को अंजना श्रीवास्तव डायरेक्टर भूमि विकास बैंक, जमुई पट्टी पीएचसी को अखिलेश मिश्रा, सिंगरामऊ पीएचसी को कुंवर मृगेंद्र सिंह
“शिव बाबा”, नाभिपुर पीएचसी को ओंकार नाथ मिश्रा, नौपेडवा सीएचसी को अभय राय, पीएचसी बक्सा को सुशील कुमार उपाध्याय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पीएचसी लेदुका को सजल सिंह ब्लाक प्रमुख बक्शा, पीएचसी तेजी बाजार को अनीता सिद्धार्थ सदस्य प्रदेश कार्यसमिति, पीएचसी धनियामऊ को आशीष सिंह, पीएचसी बरबसपुर को पाणिनि सिंह मंडल प्रभारी, पीएचसी पूरालाल को विवेक सिंह राजा, पीएचसी राजा बाजार को रोहित सिंह, पीएचसी लोहिन्दा को राजेश जे सिंह, पीएचसी गद्दोपुर को मांडवी विनय सिंह,
पीएचसी प्रेम का पुरा को आलोक सिंह, पीएचसी बेलवार को श्रीप्रकाश शुक्ला, पीएचसी बेरमाव बाजार को नीरज द्विवेदी, सीएचसी मुंगरा बादशाहपुर सतहरिया को विनोद मिश्रा, पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर को शिव गोविंद साहू, पीएससी निभापुर को सत्येंद्र सिंह फंटू, पीएचसी पवारा को संतोष मिश्रा, पीएचसी तरहटी को चन्द्रेश गुप्ता,
पीएचसी इटहा को अरविंद शुक्ला, पीएचसी बरईपार को अभिनव सिंह, पीएचसी कुंवरपुर को दिनेश शुक्ला, पीएचसी बाकी को सतीश सिंह, पीएचसी सिकरारा पकड़ी को प्रीति गुप्ता, पीएचसी रंजीतपुर को प्रमोद यादव, पीएचसी खपराहा को धीरज सिंह धीरू, पीएचसी परियावा को अवधेश गिरी, पीएचसी कुद्दुपुर को ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता एव समाज सेवी ने गोद लिये।