जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का प्रथम जौनपुर आगमन कल हो रहा है, प्रातः 7 बजे लखनऊ से चलकर सुबह जिले की बॉर्डर इटहरा मुंगराबादशाहपुर पहुचेगी जहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा,
स्वागत करने की कड़ी में इटहरा मोड़ पर चंद्रेश गुप्ता, मुंगरा नगर में संतोष गुप्ता, सतहरिया में महेंद्र बिन्द, पवारा में सनी सिंह, सुजानगंज मोड़ पर विवेक शर्मा, गंगा पैलेस में मनोज जायसवाल, सिकरारा में अजय मिश्रा, लाला बाजार में जितेन्द्र मिश्रा, बोधापुर में प्रमोद यादव, फतेहगंज में नरेंद्र विश्वकर्मा, नईगंज में दिव्यांशु सिंह, पॉलिटेक्निक चौराहा पर अमित श्रीवास्तव,
कृषि भवन के सामने मेनका सिंह, वाजिदपुर तिराहा पर सुनील गुप्ता, जेसीज चौराहा पर विकास शर्मा, बलरामपुर हाल में रविंद्र सिंह राजू दादा एव सभी वरिष्ठ नेताओं, मण्डल अध्यक्षों एव जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहर 12 बजे टी डी कॉलेज बलरामपुर हाल में स्वागत समारोह होगा।












