नेवढ़िया जौनपुर जिला महामंत्री व मण्डल प्रभारी ने संगठन व कोबिद 19 पर किया विचार विमर्श डॉ अजय कुमार सिंह मछली शहर समसेर सिंह। नेवढ़िया मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष मोहन राजभर की अध्यक्षता में भाजपा नेता मण्डल महामंत्री अरूण कुमार मिश्रा के आवास तरती बोधिपुर में डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक आहूत की गई जिसमें पार्टी के संगठन विषयो की चर्चा करते हुए जिला महामंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोबिद 19 की महामारी के काल में भी भाजपा कार्यकर्ता तन मन धन से समाज और संगठन के लिए सतत सक्रिय होकर सभी वर्गों के साथ काम करने के लिए संकल्पित है श्री सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी अब आने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं धारा 370 के खात्मा तीन तलाक कि प्रतिबंधित करने नागरिकता संशोधन कानून के साथ ही बहुप्रतीक्षित वादे को पूर्ण करने का काम किया है इसी महीने की 5 तारीख को देश की अस्मिता के प्रतीक प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूर्ण हो गया है मंदिर निर्माण भी शुरू हो गया है सभी देश वासियों में हर्ष एवं उल्लास व्याप्त हो गया है सभी देशवासियों क्षेत्रवासियों से श्री सिंह ने अनुरोध किया कि केंद्रीय नेतृत्व की निर्देशन पर बुथ समितियो के सत्यापन का आज आखिरी दिन है एक एक करके सभी सेक्टर में कार्यकर्ताओं से मोबाइल से फोन करके बात किया तथा उनसे भाजपा किए कार्यों को बताने में नहीं चुके प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कोरोना काल में प्रत्येक गांव में कैंप लगाया जा रहा है सभी लोग तत्परता से अपनी एवम् अपने परिवार के सभी सदस्यों का कोबिद 19 की जांच अवश्य कराएं अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आता है तो घबराने कोई जरूरत नहीं है हौसला बुलंद रखें इस महामारी से बचने के लिए एक ही उपाय है हम सब मिलकर कोबिद 19 से लड़े इस अवसर पर सभी सेक्टर संयोजक संतोष कुमार पांडे; उदरेज पटेल महामंत्री; उपेन्द्र कुमार सिंह; चंद्रशेखर शर्मा; हरीनाथ राजभर; कन्हैया लाल पांडे के अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम के संचालन जिला उपाध्यक्ष मछली शहर विजय कुमार पटेल ने किया