जौनपुर के प्रमुख मेडिकल व्यवसायी सिटी कोल मेडिक्ल के प्रो0 आशीष ने आज थर्मल स्क्रीनिंग मशीन जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री शशि मोहन सिह क्षेम को भेट की। शशि मोहन सिह ने कहा कि जौनपुर पत्रकार संघ के जितने भी पदाधिकारी है वो आये दिन किसी न किसी काम से जौनपुर आते है जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है अब इस मशीन मिलने से सभी की स्क्रीनिंग हो सकेगी। इससे जनपद के समस्त पत्रकारो को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। शशि मोहन सिह ने कहा कि सिटी कोल मेडिकल स्टोर समय समय पर जौनपुर पत्रकार संघ की मदद करते रहते है हम और जौनपुर पत्रकार संघ इनका आभार ब्यक्त करते है












