‘बिग बॉस’ से मशहूर हुईं जसलीन मथारू अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. (Photo Credit: @jasleenmatharu)
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/sankalp-jasleen.jpg)
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/jasleen.jpg)
हले जहां जसलीन भजल सम्राट अनूप जलोटा के साथ अपने रिलेशन को लेकर छाई हुईं थीं तो वहीं अब अपनी शादी के कारण लाइमलाइट में हैं, (Photo Credit: @jasleenmatharu)
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/jasleen-2.jpg)
अभिनीत की पहली मुलाकात अनूप जलोटा के जरिए ही हुई. अनूप जलोटा और अभिनीत के पापा दोस्त हैं. अभिनीत के इंदौर, भोपाल और पुणे में क्लीनिक है.
जसलीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान जसलीन मथारू कहा कि जहां तक शादी की बात है तो अभी अभिनीत चाहते हैं कि मैं काम करूं और अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस करूं. तो 2-3 साल तो शादी हमारे दिमाग में नहीं है. (Photo Credit: @jasleenmatharu)
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/jasleen-3.jpg)
उन्होंने कहा, क्योंकि करियर बनाने में बहुत वक्त लग जाता है. अभी ‘वो मेरी स्टूडेंट’ के चार एपिसोड बचे हैं. उसके पूरा होने के बाद मैं ‘नच बलिए’ या ‘खतरों के खिलाड़ी’. (Photo Credit: @jasleenmatharu)
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/jasleen-4.jpg)
लेकिन शो से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने साफ किया कि उन दोनों के बीच शिष्य और गुरु का नाता है. (Photo Credit: @jasleenmatharu)
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/jasleen-5.jpg)