sankalp savera मछली शहर नगर से सटे मीरपुर तीराहा मडियाहू रोड पर मोटरसाइकिल सवार रामआसरे गौतम अपने पत्नी को बैठा के वाराणसी से लौटे थे कि नगर के पास मीरपुर तीराहा मड़ियाहू रोड पर मोटरसाइकल रोकने के खड़े हुए थे अचानक ट्रक के चपेट मे आने से महलीशहर स्टेट बैंक कर्मी रामआसरे की पत्नी अनीता देवी 38 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गया जब कि रामआसरे गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें महलीशहर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है रामआसरे गौतम निवासी ग्राम मारूफपुर मछली शहर के निवासी है मछली शहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डे ,विजय कुमार सरिता यादव, शिवराज सिंह यादव मौके पर पहुँच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये पुलिस ने ट्रक UP65GT9318 को कब्जे में लेकर लिखा पढी कर रही है राहुल गौतम












