अनलॉक_1
चौकियांधाममन्दिर में दर्शन पूजन की अनुमति के बाद सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता था तथा दुकाने खुलने के नए समय के अनुसार लोगो की दिक्कतों को देखते हुए वहाँ के व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री सतीश साहू व व्यापारियों की मांग को देखते हुए प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री #इन्द्रभानसिंहइंदु जी ने #जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर सुबह 6 बजे से दुकाने खोलने का आदेश व्यापारी हित मे कराया है।
उक्त आशय की सूचना ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने दी है।