श्री बालाजी बिल्डिंग मैटेरियल्स का शुभ उद्घाटन 8 को

नया सबेरा नेटवर्कजौनपुर। नगर के अंजू गिल एकेडमी के सामने श्री बालाजी इण्टर प्राइजेज बिल्डिंग मैटेरियल्स कलीचाबाद जौनपुर का शुभ उद्घाटन 8 अक्टूबर को को 12 बजे दिन में जौनपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम करेंगे। यह जानकारी प्रोपाइटर धीरज सिंह कौशिक ने दी।