जौनपुर सिटी स्टेशन ओवर ब्रिज पर चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी
संकल्प सवेरा। जौनपुर में चाइनीज मांझे से एक और गंभीर हादसा सामने आया है। रविवार सुबह 18 वर्षीय हर्ष मौर्या की गर्दन चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गई। सैदनपुर गांव का रहने वाला हर्ष बाइक से पुरानी सब्जी मंडी जा रहा था, जब सिटी स्टेशन के पास ओवर ब्रिज पर यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। नगर पालिका और कोतवाली पुलिस द्वारा चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारियां की जा रही हैं, लेकिन फिर भी इसकी अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है।
जिला प्रशासन लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।