फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाने में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवक गौराबादशाहपुर कस्बे का निवासी है और फिलहाल सऊदी अरब में है। भाजपा कार्यकर्ताओं की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौराबादशाहपुर निवासी राजकुमार साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कस्बा निवासी हाजी इम्तियाज अहमद नामक युवक ने 20 मई को फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। इसे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
तहरीर के आधार पर बृहस्पतिवार की रात आरोपी युवक इम्तियाज अहमद पर आईटी एक्ट, जनभावनाएं भड़काने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। एसओ रामबहादुर चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक वर्तमान में सऊदी अरब में है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी












