अम्बरीश सिंह भोला की पहल पर स्थापित होगी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा योगी सरकार ने लिया निर्णय
वाराणसी,संकल्प सवेरा। हिन्दू युवा वाहिनी ने मंडल अध्यक्ष अम्बरीश सिंह भोला की पहल पर योगी सरकार द्वारा गिलट बाजार में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। काशी की धरती पर वीर महाराणा प्रताप की यह पहली प्रतिमा होगी। महाराणा प्रताप 16वीं शताब्दी में मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशहा अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया,
अंततः अकबर महाराणा प्रताप को अधीन करने मैं असफल ही रहा
वाराणसी के प्रमुख समाजसेवी और हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अम्बरीश सिंह भोला की पहल पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वाराणसी के गिलट बाजार, पुलिस चौकी, शिवपुर पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने को अनुमोदन प्रदान किया है