क्षेत्र पंचायत की बैठक में 10 करोड़ 37 लाख लेबर बजट को मंजूरी
क्षेत्र पंचायतों सदस्यो द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर ही कराया जाएगा कार्य: सुनील यादव
संकल्प सवेरा,सराय ख्वाजा।करंजाकला ब्लॉक मुख्यालय सिद्धीकपुर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक कराई गई। बैठक में कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में 10 करोड़ 37 लाख के लेबर बजट कार्ययोजना को मंजूरी दी गई और बैठक में मौजूद सभी लोगों ने इस सहमति जताई।
करंजाकला ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव ने ब्लॉक सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हम सम्मान करते हैं और मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रस्ताव पर ही विकास कार्य कराया जाएगा। करंजाकला प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख सुनील यादव ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर ही कार्य योजना तैयार कराई जाएगी,
भाजपा सरकार प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। हर घरों को भारतीय जनता पार्टी के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आगे भी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा,
बैठक में 10 करोड़ 37 लाख लेबर बजट को मंजूरी मिली और मौजूद लोगो को क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को पढ़कर सुनाया गया, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामदरस यादव
, चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ आलोक चौधरी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रमेश यादव, सचिव अमित सोनकर,सचिव नवनीत सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव नागेंद्र कुमार यादव ने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।