15 मार्च से होगी गेहूं की खरीद, बने 99 केंद्र
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जिले में गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है। हर साल एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं की खरीद होती थी, लेकिन इस बार 15 मार्च से ही गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र खोल दिए जाएंगे। अभी खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं है, लेकिन 99 क्रय केंद्र खोलने के अनुमोदन हो चुके हैं। जिल में कुल 139 क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य है। दो हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है
जिले में धान क्रय केंद्रों पर खरीद जारी है। अब इसके साथ ही गेहूं खरीद की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। वित्तीय वर्ष में गेहूं की बोआई दो लाख 15 हजार 215 हेक्टयर में हुई है। जिसमें करीब आठ लाख 95 हजार 759 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य है। इस साल गेहूं की खरीद बीते साल से 15 दिन पहले यानी 15 मार्च से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 139 क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य है जिसमें 99 क्रय केंद्र के अनुमोदन हो चुके हैं। गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। अब तक दो हजार किसानों ने पंजीयन करा लिए हैं,
जिसमें से 1200 किसानों का सत्यापन विभाग की तरफ से कर लिया गया है। गेहूं का समर्थन मूल्य बीते वर्ष 2125 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसमें शासन की ओर से इस साल 150 रुपये वृद्धि की गई है।
अब 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। गेहूं की अगेती फसल 15 मार्च तक तैयार हो जाएगी। वर्ष 2023 में जिले में गेहूं की खरीद की स्थिति काफी खराब रही थी।
72 हजार टन लक्ष्य के सापेक्ष महज 3.83 प्रतिशत गेहूं की ही खरीद हो सकी थी। महज 934 किसानों से खरीद ही हुई थी। इस बार गेहूं की खरीद बढ़ाने के लिए शासन व प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अधिक से अधिक किसानों को पंजीकरण कराकर खरीद कराने की योजना है। गेहूं की खरीद 15 जून तक चलेगी।
किसान तीन तरीके से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन :-
किसानों गेहूं बिक्री करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए किसान किसी जनसेवा केंद्र से पंजीयन करा सकते हैं, जो किसान धान बेंच चुके हैं उनको केवल नवीनीकरण कराना होगा। दूसरे विधि से किसान अपने मोबाइल में किसान मित्र ऐप डाउनलोड कर घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तीसरा किसान धान क्रय केंद्रों पर जाकर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। जिससे किसानों को सहूलियत मिलेगी।
गेहूं की खरीद के लिए 99 केंद्र बना दिए गए हैं। कुल 139 क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य है। 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। किसान पंजीयन करा लें ताकि गेहूं बिक्री करने में दिक्क्तें न हो।
-एनके पाठक, जिला खाद्य विपड़न अधिकारी।