हमें हर दिन अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए:बृजेश सिंह
संकल्प सवेरा, जौनपुर। राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत आज स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल के रूप में अकबली शाह जी महाराज धर्मस्थल को चयनित किया गया,
जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिंसू’ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही, कॉलेज के प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह और प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडे की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सफल बनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता अभियान से हुआ, जिसमें कार्यक्रम में सम्मिलित विशिष्ट अतिथियों के साथ, छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने धर्मस्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।
इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता के महत्व पर गहन चर्चा की गई।मुख्य अतिथि बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिंसू’ ने अपने संबोधन में कहा, “स्वच्छता सिर्फ एक दिन का काम नहीं है, बल्कि यह जीवन का हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छता से न केवल स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि यह समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें हर दिन अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। राष्ट्रीय पी 0 जी 0 कॉलेज जमुहाई के प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने स्वच्छता के सामाजिक महत्व पर बल देते हुए कहा, “यह कार्यक्रम समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।
हमें इसे जीवन में अपनाना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।”प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडे ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देते हुए कहा, “स्वच्छता एक सशक्त समाज की नींव है। छात्रों को इसे जीवन में अपनाना चाहिए और अपने परिवार और समुदाय को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।”कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत ने किया। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।