सपा नेता ने नौकरी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की ठगे ,मुकदमा दर्ज,नही हो रही गिरफ्तारी
दारोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
संकल्प सवेरा। दारोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एक वर्ष पूर्व कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर भागवत शरण सहित पांच आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बकुची गांव निवासी अब्दुल गफ्फार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों पर दारोगा की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 72 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने मिले सुराग पर आरोपितों में से एक वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना के मुस्तफाबाद निवासी संदीप यादव को नगर में रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार मु०अ०संख्या-0372/2023 धारा-419/420/406/120 बी/467/468/471 आई०पी०सी० थाना शाहगंज तहसील शाहगंज जिला जौनपुर उ०प्र० दर्ज दिनांक-16-11-2023 व मु०अ०संख्या-0159/2020 धारा-420/467/468/406/504/506 आई०पी०सी० थाना सिविल लाईन इटावा जिला इटावों उ०प्र० दर्ज दिनांक-08-03-2020 व मु०अ०संख्या-0030/2020 धारा-420/406/467/468/471 आई०पी०सी थाना रक्सा जिला झासी उ०प्र० दर्ज दिनांक-24-02-2020 व मु०अ०संख्या-0038/2022 धारा 397/399 आई०पी०सी०थाना शिवपुर जिला वाराणसी उ०प्र० से सम्बन्धित मुकदमे में नामजद अभियुक्त पेशेवर जालसाज व धोखाधड़ी किस्म का व्यक्ति भागवत शरण यादव जो की सपा का नेता है हम सिक्षित बेरोजगार व्यक्तियो से नौकरी दिलाने के नाम पर 72 लाख रूपया अपने बैंक खाते मे व नगद लेने के बाद न तो नौकरी ही दिया गया न ही बकाया पैसा ही दिया जा रहा है
शिकायत कर्ता निरज कुमार पुत्र स्व० ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर भादी शाहगंज थाना व तहसील शाहगंज जिला जौनपुर उ०प्र० व जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश चन्द व वसीन अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम बकुची थाना शाहगंज जिला जौनपुर उ०प्र० का स्थायी निवासी हूँ। दिनांक-26-04-2022 से दिनांक-02-12-2022 तक 7200000 बहत्तर लाख रूपया नौकरी देने के नाम पर 1-भागवत शरण यादव 2 सन्दीप कुमार यादव पुत्र गण राम शरण यादव 3-राहुलगिरी पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला मुस्तफाबाद वरूणा चौबेपुर वरुणा कमिश्नरेट वाराणसी उ०प्र० के निवासी है तथा अपने आप को समाजवादी पार्टी का नेता कहता है।

29040200006382 बैंक आफ बड़ौदा शाखा वाराणसी के खाता मे व नगद व फोन पे नं0-9140597742 पर टोटल 72 लाख रूपया लेने के बाद न तो नौकरी ही दिलाया गया न ही हम लोगो का बकाया पैसा ही वापस किया जा रहा है। शिकायत कर्ता ने कहा कि हम लोगो के द्वारा अपना बकाया पैसा मागने पर मर्मो-बहन बेटियो की अश्लील जाति सूचक गाली गलौज देते हुये जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। जिसके उपर अपराध व धारा के अनुसार दिनांक-13-12-2024 को संन्दीप कुमार यादव पुत्र राम शरन यादव को थाना शाहगंज द्वारा गिरफतार करके जिला कारागार भेजा गया उसका भाई भागवत शरण यादव अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। भागवत शरण यादव का मो0नं0-9453109090 व 9140597742 व 9839832118 व 99198866035 व 7459953726 व 9455246435 व 6388952990 व 8934829999 है। हर प्रदेश में इसका एक सक्रिय गिरोह है।