कैची धाम के स्थापना दिवस पर विमल सेठ ने आयोजित किया विशाल भंडारा
संकल्प सवेरा,जौनपुर।बाबा नीब करौरी कैची धाम के स्थापना दिवस पर जौनपुर में भी विश्वनाथ प्रासाद विमल सेठ ज्वेलर्स द्वारा पूजन अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
रविवार को नगर के चाहरसू चौराहे हरलालक रोड पर युवा स्वर्ण व्यवसायी विमल सेठ द्वारा कैंची धाम के स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व बाबा का प्रसाद देकर सम्मानित भी किया गया
कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान जी महाराज व बाबा नीब करौरी के चित्र पर विधि विधान से पूजा पाठ व आरती से हुई। जिसके बाद भंडारे का शुभारम्भ किया गया। भंडारे में पूरी सब्जी व बुनिया आदि वितरित किया गया।
इस दौरान पूरा हरलालका रोड चौराहे बाबा नीम करोली के भजनों व गीतो से गुंजायमान रहा। भंडारे के दौरान प्रदीप सिंह,शशि मोहन सिंह ,रतनाकर सिंह,पूर्व पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह,पीयूष गुप्ता,राकेश श्रीवास्तव, राजेश मौर्य,संदीप सिंह,कृष्णा पांडेय,रामदयाल दृवेदी,रजनीश सिंह,राजेश सिंह,प्रदीप दुबे मोहित सेठ समेत हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।