नन्द गोपाल नंदी बोले- इस बार 80 के 80 सीटों पर होगी जीत
आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करता है:नंद गोपाल नंदी
संकल्प सवेरा,जौनपुर। सोमवार को औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने जगदीशपुर में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। उद्घाटन के दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करता है। और उनके नेतृत्व को आज स्वीकार कर रहे है। मंत्री ने बताया कि हमारा टारगेट है, कि फरवरी तक हमारा विधानसभा कार्यालय का भी उद्घाटन कर दिया जाए।
यूपी में इस बार हम 80 के 80 सीटों पर चुनाव जीतेंगे और आज विपक्षी पार्टियों के पास ना नीति है ना नेता है। विपक्ष के सभी नेता अपनी-अपनी राग और अपनी अपनी डफली बजा रहे हैं। जिसके वजह से हम तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा के चुनाव जीतेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।
वही मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केवल जौनपुर में ही नहीं बल्कि 75 जिले में प्रस्ताव मिला है और बहुत जल्द ही हम ग्राउंड सेरेमनी करने जा रहे हैं। अभी आंकड़ा मेरे पास नहीं है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि 75 के 75 जिले में लोगों ने इन्वेस्टमेंट किया है। वही मंत्री ने विपक्ष के डीएनए को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। मंत्री ने कहा कि सपा या फिर कांग्रेस की बात करे। इनके डीएनए Ajit केवल तुष्टिकरण है और कुछ नहीं।
वही उन्होंने सपा हमला बोलते हुए कहा कि 11 फ़रवरी को पूरा विधानसभा के विधायक रामलाल के दर्शन करने के लिए गए थे लेकिन सपा ने विरोध किया। समाजवादी पार्टी को विरासत में ही तुष्टिकरण राजनीतिक व विरासत में भगवान राम लाल का विरोध करने के लिए मिला है। जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी। वह किस मुँह से भगवान राम लला के दर्शन करने जाएंगे।