इस देश के ऊपर कार्बन यौगिक बादलों का काला बादल भयावह स्थिति दर्शाता है — धन्नजय सिंह
वृक्ष लगाना ही एकमात्र विकल्प है
मछली शहर ।,संकल्प सवेरा( जौनपुर)जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने ग्राम जमालपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर पूर्व सांसद ने सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी स्वर्गीय गंगादीन यादव की स्मारक स्थल पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की स्वर्गीय गंगादीन यादव ने इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले का विकास अपने कार्यकाल के दौरान किया है। कहा कि मछली शहर क्षेत्र को मंडी समिति का प्रमुख सचिव रहने के दौरान न सिर्फ कई सड़कें दी बल्कि पूरे क्षेत्र में सोलर लाइट की भरमार कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने जीवन काल में क्षेत्रीय काफी बेरोजगार लोगों को उनकी योग्यता अनुसार नौकरियां दिलवाई। कहा कि उनके योगदान को लोग वर्षों याद रखेंगे। तत्पश्चात उन्होंने ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव द्वारा ग्राम जमालपुर में खुदवाए गए अमृत सरोवर तालाब के किनारे दर्जनों वृक्षों को रोपित किया। कहां की वृक्ष की महत्वता अब आम आदमियों को भी समझ में आ रही है।
क्योंकि गर्मी, अकाल और सुखे से उनका सामना हर साल पड़ रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि आज नासा सहित तमाम सैटेलाइट भारत के ऊपर कार्बन की भारी उपस्थिति को दिखा रहे हैं जो की बड़ी भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रहा है ।ऐसे में एकमात्र विकल्प इस देश और धरती को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना है। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव ने कहा की पूरे ब्लॉक में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव , डॉ आर आरबी चौहान, राकेश मिश्रा उर्फ मंगला गुरु, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में राजेश कुमार, रंजीत यादव समर बहादुर गौतम, कृष्ण कुमार बिन्द अवधेश उपाध्याय, प्रमोद सिंह, शांति देवी, गोवा लाल ,बड़कऊ गौतम चमेला देवी ,अंकित यादव के अलावा ग्राम प्रधान खरैयामऊ रमेश चंद ,ग्राम प्रधान श्रीनाथ, ग्राम प्रधान बबलू यादव सुधीर सिंह राहुल सिंह प्रधान आजाद महाबली यादव आदि लोग उपस्थित रहे।